इस महिला खिलाड़ी ने चोट के कारण छोड़ दी थी मुक्केबाजी, 16 की उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 7, 2018 08:50 IST2018-03-05T11:18:28+5:302018-03-07T08:50:34+5:30
मनु भाकर ने मैक्सिको में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

ISSF World Cup 2018: Manu Bhaker Wins gold Medal
भारत की मनु भाकर ने मैक्सिको में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले मनु दिसंबर में जापान में हुई एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर जीती थीं। उन्होंने पिछले साल दो नेशनल लेवल के रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
हरियाणा के दादरी की रहने वाली मनु की उम्र सिर्फ 16 साल है और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दो साल पहले ही निशानेबाजी शुरू की है। इससे पहले मनु मुक्केबाजी और मणिपुर का मार्शल आर्ट थांग टा भी करती थीं। हालांकि चोट लगने के बाद उनकी मां ने मुक्केबाजी करने से रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने निशानेबाजी में हाथ आजमाना शुरू किया।
I congratulate Ms. Manu Bhakar for winning Gold Medal in 10 metre Air Pistol Women event at @ISSF_Shooting World Cup. #ManuBhakarpic.twitter.com/1Xl9Mf0Tue
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) March 5, 2018
मनु से पहले शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स में शाहजार रिजवी ने गोल्ड और रवि कुमार ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। 10 मीटर एयर राइफल वूमन में मेहुली घोष (16) ने और मेन्स कैटेगरी में रवि कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रहे शाहजार रिजवी ने टूर्नामेंट के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में 242.3 कर रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।