ISSF World Cup: शहजर रिजवी ने गोल्ड पर निशाना लगाने के साथ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

By विनीत कुमार | Published: March 4, 2018 11:10 AM2018-03-04T11:10:24+5:302018-03-04T11:40:17+5:30

भारत की ओर से दिग्गज शूटर जीतू राय ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता।

issf shahzar rizvi wins hisoric gold medal in his first world cup 2018 | ISSF World Cup: शहजर रिजवी ने गोल्ड पर निशाना लगाने के साथ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ISSF वर्ल्ड कप में शहजर रिजवी

मेक्सिको के ग्वादलजारा में में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप सीरीज में भारत के शहजर रिजवी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 24 साल के शहजर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में यह मेडल जीता। साथ ही भारत की झोली में इस टूर्नामेंट से दो ब्रॉन्ज मेडल भी आए हैं।

भारत की ओर से दिग्गज शूटर जीतू राय ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता। वहीं, अपना वर्ल्ड कप खेल रहीं मेहुली घोष ने भी महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता।

रिजवी ने बनाया रिकॉर्ड

खास बात ये रही कि रिजवी ने पिछले साल जापान के दिग्गज टोमोयूकी मैट्सुडा के पिछले साल अक्टूबर में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में बनाए 241.8 अंक को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड 242.3 पॉइंट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।


इस इवेंट में भारत के ही दिग्गज निशानेबाज जीतू राय ने 219 अंक हासिल किया ब्रॉन्ज मेडल जीता। एक अन्य भारतीय ओम प्रकाश मिथरवाल ने 198.4 अंक हासिल किए और मेडल से चूकते हुए चौथे स्थान पर रहे। ओम प्रकाश भी अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।

17 साल की मेहुली ने भी किया कमाल

मेहुली ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 228.4 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेहुली पिछले साल एशियन चैम्पियनशिप में जूनियर कॉन्टिनेंटल खिताब जीत चुकी हैं।



वहीं भारत की ही अंजुम मुडगिल को 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 208.6 अंकों के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। अपूर्वी चंदेला 144.1 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं।  बताते चलें कि भारत ने मेक्सिको में चल रहे वर्ल्ड कप के लिए कुल 33 शूटर्स को भेजा है जो वहां 15 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। 

Web Title: issf shahzar rizvi wins hisoric gold medal in his first world cup 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे