आईएसएल टीम चेन्नईयिन एफसी ने अपोलो टायर्स के साथ साझेदारी बढ़ाई
By भाषा | Updated: November 16, 2020 15:40 IST2020-11-16T15:40:36+5:302020-11-16T15:40:36+5:30

आईएसएल टीम चेन्नईयिन एफसी ने अपोलो टायर्स के साथ साझेदारी बढ़ाई
चेन्नई, 16 नवंबर दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने सोमवार को देश के शीर्ष टायर निर्माता कंपनी अपोलो टायर्स के साथ अनुबंध बढ़ा लिया।
क्लब की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चेन्नईयिन एफसी ने प्रिंसिपल प्रायोजक के रूप में अपालो टायर्स के साथ कई साल का करार किया है।
अपोलो टायर्स 2017-18 के आईएसएल अभियान से पहले चेन्नईयिन एफसी से प्रिंसिपल प्रायोजक के रूप में जुड़ा था। टीम ने उस साल खिताब जीता था और 2019 में प्रतिष्ठित एएफसी कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली आईएसएल टीम बनी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।