चोट के कारण ईशांत, जडेजा, रहाणे दूसरे टेस्ट से बाहर

By भाषा | Updated: December 3, 2021 10:21 IST2021-12-03T10:21:27+5:302021-12-03T10:21:27+5:30

Ishant, Jadeja, Rahane ruled out of second Test due to injury | चोट के कारण ईशांत, जडेजा, रहाणे दूसरे टेस्ट से बाहर

चोट के कारण ईशांत, जडेजा, रहाणे दूसरे टेस्ट से बाहर

मुंबई, तीन दिसंबर खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होने की कगार पर खड़े भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे , तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा को चोटों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है ।

खराब मौसम के कारण मैच देर से शुरू होने की उम्मीद है ।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ रहाणे को हैमस्ट्रिंग खिंचाव है जो कानपुर में पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान आया था । वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं तो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे ।’’

ईशांत के बायें हाथ की ऊंगली में चोट है ।

बयान में कहा गया ,‘‘ कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन ईशांत के बायें हाथ की ऊंगली की हड्डी खिसक गई जिससे वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेगा ।’’

सबसे बड़ा झटका हालांकि जडेजा का बाहर होना है जिन्हें बाजू में चोट लगी है ।

बयान में कहा गया ,‘‘ हरफनमौला रविंद्र जडेजा के दाहिने हाथ में चोट लगी थी । स्कैन के बाद पता चला कि उसके हाथ में सूजन है । उसे आराम की सलाह दी गई है और वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेगा ।’’

इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ishant, Jadeja, Rahane ruled out of second Test due to injury

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे