आईपीएल टाइटल अधिकार हस्तांतरित कर सकता है वीवो, ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में

By भाषा | Updated: February 9, 2021 21:32 IST2021-02-09T21:32:24+5:302021-02-09T21:32:24+5:30

IPL title rights can be transferred to Vivo, Dream 11 and academy race | आईपीएल टाइटल अधिकार हस्तांतरित कर सकता है वीवो, ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में

आईपीएल टाइटल अधिकार हस्तांतरित कर सकता है वीवो, ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में

नयी दिल्ली, नौ फरवरी चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग में अपने टाइटल प्रायोजन अधिकार हस्तांतरित कर सकता है जिसमें ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में आगे मानी जा रही हैं ।

ड्रीम 11 आईपीएल 2020 का टाइटल प्रायोजक था जिसने 220 करोड़ रूपये में अधिकार खरीदे थे । वीवो ने पांच साल के करार के लिये 440 करोड़ रूपये सालाना का करार किया था ।

समझा जाता है कि भारत और चीन के राजनीतिक संबंधों में तनाव के मद्देनजर वीवो का मानना है कि यह साझेदारी जारी रखना बुद्धिमानी का फैसला नहीं होगा ।

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ यह लगभग तय है कि वीवो का आईपीएल टाइटल प्रायोजन करार आपसी सहमति से खत्म होने जा रहा है । इसे 2020 में निलंबित किया गया था । इसके एक प्रावधान है कि वह अपना बकाया दायित्व नये प्रायोजक को दे सकता है । बोर्ड सैद्धांतिक रूप से तैयार हो जाये तो यह संभव है ।’’

आईपीएल 2022 में नौ या दस टीमें होंगी और समझा जाता है कि नये बोली लगाने वाले को कम से कम तीन साल के टाइटल प्रायोजन अधिकार मिलेंगे ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ड्रीम 11 और अनअकैडमी वीवो के सामने प्रस्ताव रखेंगे । अनअकैडमी सहायक प्रायोजक है और वीवो से अधिकार लेने के लिये बड़ी रकम चुकाने को तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IPL title rights can be transferred to Vivo, Dream 11 and academy race

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे