पदक समारोह के लिए आईओसी के दिशानिर्देश: प्रतिभागियों को हमेशा मास्क पहनना होगा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 16:29 IST2021-07-15T16:29:31+5:302021-07-15T16:29:31+5:30

IOC guidelines for medal ceremony: Participants must always wear masks | पदक समारोह के लिए आईओसी के दिशानिर्देश: प्रतिभागियों को हमेशा मास्क पहनना होगा

पदक समारोह के लिए आईओसी के दिशानिर्देश: प्रतिभागियों को हमेशा मास्क पहनना होगा

तोक्यो, 15 जुलाई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कई स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि तोक्यो ओलंपिक में पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ी, प्रस्तोता और वालंटियर सामूहिक तस्वीर नहीं खिंचवाएंगे और पोडियम पर हमेशा मास्क पहनकर रहेंगे।

यह हालांकि जून में ही जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया था कि खिलाड़ियों और पदक देने वालों को मास्क पहने रखना होगा।

नए दिशानिर्देशों के अनुसार स्वर्ण और रजत पदक विजेता तथा स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता के बीच सामाजिक दूरी के लिए पोडियम पर अतिरिक्त जगह का इंतजाम किया जाएगा।

आईओसी ने बयान में कहा, ‘‘सभी प्रस्तोताओं का टीकाकरण होगा और प्रत्येक स्पर्धा के दौरान केवल एक आईओसी सदस्य और एक अंतरराष्ट्रीय महासंघ का प्रतिनिधि मौजूद रहेगा।’’

बयान के अनुसार, ‘‘तोक्यो 2020 स्वास्थ्य नियमों के सम्मान में कई बदलावों को स्वीकृति दी गई है, जिसका लक्ष्य खेलों से जुड़े सभी लोगों के लिए इस अनुभव को सुरक्षित बनाना है और ओलंपियन के जीवन के इस अहम लम्हे को भी संजोना है और उनके खेल करियर के शीर्ष पल का जश्न मनाना है।’’

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को कहा था कि तोक्यो ओलंपिक के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए खिलाड़ियों को स्वयं अपने गले में पदक डालना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC guidelines for medal ceremony: Participants must always wear masks

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे