IOC ने दी तोक्यो ओलंपिक की बॉक्सिंग क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताओं की जानकारी

By भाषा | Updated: August 31, 2019 17:13 IST2019-08-31T17:13:53+5:302019-08-31T17:13:53+5:30

IOC: आईओसी ने संचालन संस्था एआईबीए से अधिकार छीनकर 2020 ओलंपिक खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने की जिम्मेदारी ली थी

IOC gives details of boxing qualifying events for Tokyo Olympics | IOC ने दी तोक्यो ओलंपिक की बॉक्सिंग क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताओं की जानकारी

IOC ने ओलंपिक बॉक्सिंग क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताओं की जानकारी दी

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 31 अगस्त: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की कोशिश में जुटे पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ टूर्नामेंटों की जानकारी दी। फरवरी से अप्रैल तक दो महीने में चीन, सेनेगल, अर्जेंटीना और ब्रिटेन में चार महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट की पुष्टि की गई है।

अंतिम वैश्विक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट अब तोक्यो के बजाय 13 से 24 मई तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जून में संचालन संस्था एआईबीए से अधिकार छीनकर 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करने की जिम्मेदारी ली थी। आईओसी के एक पैनल ने एआईबीए की अध्यक्षता, संचालन, वित्तीय मामलों और ओलंपिक मुकाबलों में हेराफेरी के संदेह की जांच की।

आईओसी का कहना है कि वह ‘रैफरी और जजों के चयन और उनके फैसलों के आकलन’ की एक स्वतंत्र समीक्षा कराने को अंतिम रूप दे रहा है। तोक्यो में मुक्केबाजी स्पर्धा आठ पुरूष वजन वर्ग और पांच महिला वजन वर्ग में आयोजित की जायेगी। 

Web Title: IOC gives details of boxing qualifying events for Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे