आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने दोहराई खिलाड़ियों को बाहर अभ्यास करने की छूट देने की मांग, सरकार से फिर करेंगे अपील

By भाषा | Published: May 3, 2020 06:59 AM2020-05-03T06:59:43+5:302020-05-03T06:59:43+5:30

Narinder Batra: आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि वह देश के प्रमुख खेल केंद्रों में फंसे राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों को बाहर अभ्यास करने की मंजूरी देने के लिए सरकार से फिर अनुरोध करेंगे

IOA President Narinder Batra To Request Government Again to allow Outdoor Training | आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने दोहराई खिलाड़ियों को बाहर अभ्यास करने की छूट देने की मांग, सरकार से फिर करेंगे अपील

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने दोहराई खिलाड़ियों को बाहर अभ्यास करने की छूट देने की मांग, सरकार से फिर करेंगे अपील

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शनिवार को कहा कि वह सरकार से फिर से अनुरोध करेंगे कि वे देश के प्रमुख खेल केंद्रों में फंसे राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों को बाहर अभ्यास करने की मंजूरी दे। कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ी खेल केंद्रों में फंसे हैं।

बत्रा ने कहा कि आईओए ने पहले इस संबंध में सरकार से अनुरोध किया था लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान)-पटियाला के कुछ खिलाड़ियों ने खेल मंत्रालय को भी लिखा था कि वे सरकार के सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बाहर प्रशिक्षण करने की अनुमति दें।

बत्रा ने कहा, ‘‘हम गृह मंत्रालय को समझाने की कोशिश कर रहे है। हमने पहले भी ऐसे प्रयास किये है ताकि एथलीटों को सभी सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के साथ बाहर प्रशिक्षण करने दिया जा सके। बेंगलुरु साइ (भारतीय खेल प्राधिकाण) केन्द्र, कोलकाता स्थित साइ केन्द और एनआईएस-पटियाला में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा खिलाड़ी बाहर अभ्यास नहीं कर पा रहे है।’’

उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की विशेष आम सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि लॉकडाउन के अगले दो हफ्तों में उन्हें अनुमति दी जाएगी या नहीं। लेकिन मैं एक बार फिर रविवार को सरकार के साथ संपर्क कर प्रयास करूंगा।’’

Web Title: IOA President Narinder Batra To Request Government Again to allow Outdoor Training

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे