पाक शूटर्स को वीजा नहीं देने के बाद भारत को झटका, IOC ने लगाई आगामी सभी खेल आयोजनों पर रोक

By सुमित राय | Updated: February 22, 2019 12:10 IST2019-02-22T11:47:12+5:302019-02-22T12:10:32+5:30

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि शूटर्स को वीजा नहीं देकर भारत ने ओलंपिक चार्टर का उल्लघंन किया है।

International Olympic Committee punishes India for declining Visas to Pak Team After Pulwama Attack | पाक शूटर्स को वीजा नहीं देने के बाद भारत को झटका, IOC ने लगाई आगामी सभी खेल आयोजनों पर रोक

आईओसी ने भारत में आगामी खेल आयोजनों पर बातचीत रोकने का फैसला किया है।

Highlightsआईओसी ने भारत में आगामी खेल आयोजनों पर बातचीत रोकने का फैसला किया है।दिल्ली में चल रहे शूटिंग विश्व के लिए पाकिस्तानी शूटर्स को भारत का वीजा नहीं दिया गया था।14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिल्ली में आयोजित होने वाले शूटिंग विश्व कप के लिए वीजा ना देने के बाद अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भारत में आगामी खेल आयोजनों पर बातचीत रोकने का फैसला किया है। समिति ने कहा कि शूटर्स को वीजा नहीं देकर भारत ने ओलंपिक चार्टर का उल्लघंन किया है। साथ ही आईओसी ने सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संघों से अपील की है कि वह भी भारत में खेलों का आयोजन न होने दें।

आईओसी ने भारत से गारंटी मांगी है कि जब तक वह ओलंपिक चार्टर को पूरा करने के लिए सरकार की मंजूरी नहीं मिलेगी, तब कर यहां पर खेलों का आयोजन नहीं होगा। ओलंपिक कमेटी का कहना है कि प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों को वीजा न देना ओलंपिक चार्टर के उसूलों के खिलाफ है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में चल रहे शूटिंग विश्व के लिए पाकिस्तानी शूटर्स को भारत का वीजा नहीं दिया गया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती कार सवार ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। यह आतंकी हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। बाद में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

विश्व कप से ओलंपिक कोटा वापिस लिया गया

पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिए जाने के बाद दिल्ली में होने वाले विश्व कप को दिए गए 16 ओलंपिक कोटा स्थान वापिस ले लिए गए हैं। आईएसएसएफ अध्यक्ष ब्लादीमिर लिसिन ने दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर सत्र के पहले विश्व कप से पूर्व अपने संबोधन में यह बात कही। लिसिन ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हमें बताया कि इस विश्व कप से ओलंपिक कोटा तय नहीं होगा। ऐसे में ये कोटे दूसरे विश्व कप को दिये जाएंगे। हमें आईओसी परिवार का हिस्सा होने के नाते आईओसी के फैसले का सम्मान करना होगा।'

English summary :
The IOC has warned India that unless the indian government approval for completion of the Olympic charter, none of olympic game will not be organized in India. The Olympic Committee says that because india government not giving a visa to pakistani players coming to the competition is against the principles of the Olympic Charter.


Web Title: International Olympic Committee punishes India for declining Visas to Pak Team After Pulwama Attack

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे