अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के रहने की उम्मीद

By भाषा | Updated: November 12, 2020 12:17 IST2020-11-12T12:17:11+5:302020-11-12T12:17:11+5:30

International Olympic Committee hopes to have spectators at Tokyo Olympics | अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के रहने की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के रहने की उम्मीद

लुसाने, 12 नवंबर (एपी) कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने की दिशा में इस सप्ताह हुई प्रगति और जापान में खेल आयोजनों से उत्साहित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उम्मीद जताई है कि अगले साल तोक्यो ओलंपिक में स्पर्धाओं के दौरान दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे ।

इस साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से होंगे ।

फाइजर कंपनी ने अपनी वैक्‍सीन के शुरुआती ट्रायल में 90% असरदार होने का दावा किया है। इसके अलावा जापान ने पिछले रविवार को अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक स्पर्धा का सफल आयोजन किया ।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा ,‘‘ इन घटनाओं को देखकर हमें विश्वास हो चला है कि ओलंपिक स्थानों पर अच्छी संख्या में दर्शक आ सकेंगे ।’’

यह पूछने पर कि क्या आईओसी ओलंपिक प्रतिभागियों के लिये वैक्सीन डोज खरीदेगी, बाक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई निर्माताओं से संपर्क जारी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वैक्सीन सबसे पहले उन लोगों को दी जानी चाहिये जो अधिक जोखिम पर है ।जैसे नर्स, डॉक्टर और सारे कोरोना योद्धा जिन्होंने हमें जीवित रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International Olympic Committee hopes to have spectators at Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे