इंटर मिलान जीता, शीर्ष पर आठ अंडर की बढ़त बनाई

By भाषा | Updated: April 4, 2021 12:24 IST2021-04-04T12:24:11+5:302021-04-04T12:24:11+5:30

Inter Milan won, leading eight-under at the top | इंटर मिलान जीता, शीर्ष पर आठ अंडर की बढ़त बनाई

इंटर मिलान जीता, शीर्ष पर आठ अंडर की बढ़त बनाई

मिलान, चार अप्रैल (एपी) अंका तालिका में शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान की सिरी ए फुटबॉल खिताब जीतने की उम्मीदों को मजबूती मिली जब टीम ने जीत दर्ज की जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान और यूवेंटस दोनों को अंक बांटने पड़े।

रोमेलु लोकाकु के गोल की मदद से इंटर मिलान ने बोलोगना को 1-0 से हराया लेकिन एसी मिलान को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे सेंपडोरिया ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका दिया।

यूवेंटस को भी टोरिनो ने 2-2 से ड्रॉ पर रोका।

इंटर मिलान की टीम 28 मैचों में 68 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर मौजूद एसी मिलान के 60 जबकि चौथे स्थान पर मौजूद यूवेंटस के 58 अंक हैं। एसी मिलान ने हालांकि 29 मैच खेले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inter Milan won, leading eight-under at the top

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे