चोटिल विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेंगे

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:57 IST2021-06-09T19:57:41+5:302021-06-09T19:57:41+5:30

Injured Williamson ruled out of second Test against England, will play WTC final | चोटिल विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेंगे

चोटिल विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेंगे

जसजस

आवश्यक

.बर्मिंघम खेल24

खेल विलियमसन चोट

कोहनी की चोट के कारण विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

बर्मिंघम, नौ जून न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बायीं कोहनी में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए ताकि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले आराम मिल सके ।

बायें हाथ के बल्लेबाज टॉम लाथम 10 जून से शुरू हो रहे टेस्ट में विलियमसन की जगह कप्तानी करेंगे ।

लाथम तीसरी बार न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे । अंतिम एकादश में विलियमसन की जगह विल यंग लेंगे ।

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कुछ समय से विलियमसन चोट से परेशान थे । उन्होंने कहा ,‘‘ केन के लिये यह आसान फैसला नहीं था लेकिन यही सही फैसला है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह फैसला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखकर लिया गया है । हमें यकीन है कि वह 18 जून से होने वाले मैच तक फिट हो जायेगा ।’’

लाथम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मुझे यकीन है कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेगा । हमने एहतियातन उसे आराम दिया है ।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले उसका पूरा फिट होना जरूरी है ।’’

नील वेगनेर, टिम साउदी और काइल जैमीसन को आराम देने के बारे में उन्होने कहा ,‘‘ हमारी नजरें फाइनल पर है जो हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण मैच है । इसमें हमें ऐसा प्रदर्शन करना है जिस पर हमें गर्व हो । हम 11 या 12 को उस पर फैसला लेंगे ।’’

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून से साउथम्पटन में खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Injured Williamson ruled out of second Test against England, will play WTC final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे