ओलंपिक खेलों में पांचवें दिन भारत का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: July 28, 2021 16:39 IST2021-07-28T16:39:40+5:302021-07-28T16:39:40+5:30

India's performance on the fifth day in the Olympic Games | ओलंपिक खेलों में पांचवें दिन भारत का प्रदर्शन

ओलंपिक खेलों में पांचवें दिन भारत का प्रदर्शन

तोक्यो, 28 जुलाई ओलंपिक खेलों के पांचवें दिन भारत का प्रदर्शन इस प्रकार रहा ।

तीरंदाजी :

तरूणदीप राय ने उक्रेन के ओलेक्सी हुनबिन को पुरूषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में 6 . 4 से हराया । दूसरे दौर के शूट आफ में इस्राइल के इते शैननी से हारे ।

प्रवीण जाधव ने रूसी ओलंपिक समिति के गालसान बी को पहले दौर में 6 . 0 से हराया लेकिन दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलिसन से 0 . 6 से हारे ।

दीपिका कुमारी ने महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग के पहले दौर में भूटान की करमा को 6 . 0 से हराया । दूसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर मुसिनो फर्नांडिज को 6 . 4 से मात दी ।

बैडमिंटन :

पी वी सिंधू ने महिला एकल वर्ग के ग्रुप जे के मैच में हांगकांग की एन चियुंग को 21 . 9, 21 . 16 से मात दी । प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची ।

बी साइ प्रणीत को नीदरलैंड के एम कालजोउ ने 21 . 14, 21 . 14 से हराया । क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम ।

मुक्केबाजी :

पूजा रानी ने अल्जीरिया की इचराक चैब को महिलाओं के 75 किलोवर्ग में हराया ।

हॉकी :

भारतीय महिला टीम पूल ए के मैच में ब्रिटेन से 1 . 4 से हारी ।

नौकायन :

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह पुरूषों के लाइटवेट डबल स्क्लस में छठे स्थान पर , पदक दौड़ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके ।

सेलिंग :

केसी गणपति और वरूण ठक्कर पुरूषों की स्किफ 49 में 18वें स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's performance on the fifth day in the Olympic Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे