भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों की झोली एशियाई चैम्पियनशिप के पहले दिन रही खाली
By भाषा | Updated: April 13, 2021 23:03 IST2021-04-13T23:03:13+5:302021-04-13T23:03:13+5:30

भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों की झोली एशियाई चैम्पियनशिप के पहले दिन रही खाली
अलमाटी (कजाखस्तान), 13 अप्रैल भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों को एशियाई चैम्पियनशिप के पहले दिन मंगलवार को कोई कामयाबी नहीं मिली और गुरप्रीत सिंह तथा संदीप कांस्य पदक के मुकाबले हार गए।
गुरप्रीत को 77 किलो वर्ग में कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में किर्गीस्तान के काइरात्बेक तुगोलबाएव ने 5 . 0 से हराया । इससे पहले वह सेमीफाइनल में ईरान के पेजमान पोश्तम से हार गए थे ।
संदीप को 50 किलो वर्ग में किर्गीस्तान के एन अब्दुल्लाएव ने 11 . 5 से हराया । वह सेमीफाइनल में जापान के यू शिओतानी से हार गए थे ।
नीरज 63 वर्ग में क्वालीफिकेशन चरण से ही बाहर हो गए थे ।सुनील कुमार 87 किलो वर्गमें क्वार्टर फाइनल में हार गए जबकि नवीन कुमार 130 किलो वर्गमें अंतिम आठ से बाहर हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।