नीरज ने खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, दोहा डायमंड लीग में चौथे स्थान पर रहे
By भाषा | Updated: May 5, 2018 00:50 IST2018-05-05T00:50:38+5:302018-05-05T00:50:38+5:30
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग सीरीज में 87.43 मीटर भाला फेंककर खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।

नीरज ने खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, दोहा डायमंड लीग में चौथे स्थान पर रहे
दोहा, पांच मई। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग सीरीज में 87.43 मीटर भाला फेंककर खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन कई दिग्गजों के बीच उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने दूसरे प्रयास में 87.43 मीटर भाला फेंका और इस बीच 86.48 मीटर का अपना पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने 2016 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में बनाया था।
जर्मनी के ओलंपिक चैंपियन थामस रोहलर ने 91.78 मीटर के साथ स्वर्ण, जोहानेस वेट्टर (91.56 मीटर) ने रजत और आंद्रियास होफमैन (90.08 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।