ब्रिटिश मास्टर्स में भारतीयों की निराशाजनक शुरुआत
By भाषा | Updated: May 13, 2021 18:36 IST2021-05-13T18:36:52+5:302021-05-13T18:36:52+5:30

ब्रिटिश मास्टर्स में भारतीयों की निराशाजनक शुरुआत
बेलफ्राइ (ब्रिटेन), 13 मई शुभंकर शर्मा और अजितेश संधू सहित सभी चार भारतीय गोल्फरों ने बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स के पहले दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया और उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।
भारतीयों में शुभंकर (73) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह भी संयुक्त 70वें स्थान पर चल रहे हैं। आखिरी क्षणों में टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले संधू (74) संयुक्त 94वें स्थान पर हैं।
एसएसपी चौरिसया (75) पहले दौर के बाद संयुक्त 115वें और गगनजीत भुल्लर (77) संयुक्त 140वें स्थान पर हैं।
मैथियास श्वाब ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले दौर में 66 का कार्ड खेला और वह पहले दिन के बाद बढ़त पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।