भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए कोरिया रवाना

By भाषा | Updated: November 30, 2021 18:38 IST2021-11-30T18:38:15+5:302021-11-30T18:38:15+5:30

Indian women's hockey team leaves for Korea for Asian Champions Trophy | भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए कोरिया रवाना

भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए कोरिया रवाना

बेंगलुरू, 30 नवंबर भारतीय महिला हॉकी टीम पांच दिसंबर से डोंगही में होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मंगलवार को कोरिया रवना हो गई।

तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह भारतीय टीम का पहला टूर्नामेंट है। एक पूल की इस प्रतियोगिता में भारत को चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया से भिड़ना है।

भारत अपना पहला मैच पांच दिसंबर को थाईलैंड से खेलेगा जबकि छह दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा। टीम अपने तीसरे मैच में आठ दिसंबर को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया से भिड़ेगी जबकि नौ दिसंबर को चीन और 11 दिसंबर को जापान का सामना करेगी।

बेंगलुरू में रिहैबिलिटेशन से गुजर रही रानी की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रही सविता ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर पूरी टीम रोमांचित है। ओलंपिक के बाद यह हमारा पहला टूर्नामेंट है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना हमारी जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगी, वे अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं।’’

दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's hockey team leaves for Korea for Asian Champions Trophy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे