अर्जेंटीना से दूसरा मैच भी हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

By भाषा | Updated: January 29, 2021 12:33 IST2021-01-29T12:33:51+5:302021-01-29T12:33:51+5:30

Indian women's hockey team also lost second match to Argentina | अर्जेंटीना से दूसरा मैच भी हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

अर्जेंटीना से दूसरा मैच भी हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

ब्यूनस आयर्स, 29 जनवरी अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को लगातार दूसरे मैच में 2 . 0 से हराकर श्रृंखला में अपराजेय बढत बना ली ।

भारतीय टीम पहला मैच 2 . 3 से हारी थी ।

अर्जेंटीना के लिये सिल्विना डिएलिया ने दूसरे और आगस्टिना अलबर्टारियो ने 54वें मिनट में गोल किये । भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर सकी ।

अर्जेंटीना की फारॅवर्ड पंक्ति ने पहले ही मिनट से दबाव बना दिया । भारतीय टीम को रक्षात्मक खेलने पर मजबूर होना पड़ा और अंत तक वह ऐसे ही खेलती रही ।

भारतीय डिफेंडरों की गलती का खामियाजा दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर गंवाकर करना पड़ा जिसे मेजबान ने गोल में बदला ।

भारतीयों ने इसके बावजूद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मौके बनाने की कोशिश की लेकिन अर्जेंटीना के मजबूत डिफेंस को नहीं भेद सके ।

कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘ यदि आप मौके नहीं भुना पाते हैं तो आपको पता है कि दूसरी टीम हावी हो जायेगी और यही आज हुआ । हमारा ढांचा बेहतर था और यही वजह है कि पहले दो क्वार्टर में मौके मिले । ’’

दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी लेकिन चौथे क्वार्टर में काफी आक्रामक हॉकी देखने को मिली । अर्जेंटीना ने अपने अनुभव की पूरी बानगी पेश करते हुए कई मौके बनाये । भारत ने 54वें मिनट में फिर डिफेंस में चूक की और अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया । इसे शानदार फॉर्म में चल रही आगस्टिना ने गोल में बदला ।

मारिन ने कहा ,‘‘ अर्जेटीना ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाने में बाजी जारी और यही निर्णायक साबित हुआ । हम छोटी छोटी गलतियां करते रहे जिसका बड़ा असर मैच पर पड़ा । अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ इस तरह की गलतियों की गुंजाइश नहीं होती ।’’

भारत को शनिवार को फिर मेजबान से खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's hockey team also lost second match to Argentina

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे