भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 12:09 IST2021-12-02T12:09:48+5:302021-12-02T12:09:48+5:30

Indian women's football team lost to Venezuela | भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी

भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी

मनाउस, दो दिसंबर भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी मैच में वेनेजुएला ने 2 . 1 से हराया जो भारत की लगातार तीसरी हार थी ।

फीफा रैंकिंग में वेनेजुएला से एक स्थान नीचे 57वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम पिछले दोनों मैच दिग्गजों से हारने के बाद जीत का स्वाद चखने की उम्मीद से उतरी थी ।

भारत की उम्मीदों पर हालांकि पानी फिर गया और पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद वेनेजुएला ने वापसी करके जीत दर्ज की । भारत के ग्रेस डांगमेइ ने 17वें मिनट में गोल करके शुरूआती बढत दिलाई और पहले हाफ में यह बढत कायम रही ।

दूसरे हाफ में वेनेजुएला ने शानदार वापसी की । उसके लिये मरियाना ने 50वें मिनट में और बारबरा ने 80वें मिनट में गोल दागे ।

अगले महीने अपनी धरती पर होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम को चिली और ब्राजील ने भी हराया था ।

एशियाई कप 20 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's football team lost to Venezuela

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे