फुटबॉल मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान से 0-1 से हारी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:36 IST2021-04-05T20:36:40+5:302021-04-05T20:36:40+5:30

Indian women's football team lost 0-1 to Uzbekistan in football friendly | फुटबॉल मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान से 0-1 से हारी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

फुटबॉल मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान से 0-1 से हारी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

ताशकंद, पांच अप्रैल भारतीय महिला फुटबॉल टीम को सोमवार को यहां उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैत्री मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों ने गोल करने में कई मौके बनाए लेकिन सफलता नहीं मिली। उज्बेकिस्तान की माफतुना शोयिमोवा ने हालांकि 87वें मिनट में फ्री किक से गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

बेहद सर्द मौसम में उज्बेकिस्तान की टीम ने तेज शुरुआत की। भारत की गोलकीपर अदिति चौहान ने उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी के बेहद करीब से जमाये गये शॉट को रोका।

भारत ने भी पलटवार करते हुए अच्छे मूव बनाए। डिफेंडर रंजना चानू ने मिडफील्डर संगीता बासफोर के साथ मिलकर बायें छोर से मूव बनाया लेकिन उज्बेकिस्तान के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे।

भारत के डिफेंस ने भी स्वीटी देवी की अगुआई में उज्बेकिस्तान के हमले को नाकाम किया।

पहले हाफ के अंतिम लम्हों में उज्बेकिस्तान को गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन निलुफर कुद्रातोवा का शॉट क्रॉसबार से टकरा गया।

भारत ने दूसरे हाफ में प्यारी शाशा की जगह दया देवी को मैदान पर उतारा। दया देवी ने सोम्या गुगुलोथ के साथ मिलकर उज्बेकिस्तान के डिफेंस को छकाते हुए मूव बनाया लेकिन डेंगमेई ग्रेस गेंद को आगे ले जाने में नाकाम रही।

मनीषा ने भी इसके बाद रंजना चानू के साथ मिलकर बायें छोर से मूव बनाया लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली।

भारत के लिए 65वें मिनट में संगीता ने अच्छा मूव बनाते हुए गेंद डेंगमेई को थमाई। डेंगमेई ने इस मनीषा की ओर बढ़ाया लेकिन उनके गिरने से यह प्रयास नाकाम हो गया।

मेजबान टीम ने नियमित समय का खेल खत्म होने से सिर्फ तीन मिनट पहले माफतुना शोयिमोवा के लगभग 25 गज की दूरी से मारे शॉट की बदौलत 1-0 की बढ़त बनाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

भारतीय टीम दूसरे मैत्री मैच में गुरुवार को बेलारूस से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's football team lost 0-1 to Uzbekistan in football friendly

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे