हरमनप्रीत के बिना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वापसी करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:53 IST2021-03-19T21:53:37+5:302021-03-19T21:53:37+5:30

Indian women team to return to T20 series against South Africa without Harmanpreet | हरमनप्रीत के बिना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वापसी करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत के बिना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में वापसी करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

लखनऊ, 19 मार्च एकदिवसीय श्रृंखला में करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला टीम को शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अगर दक्षिण अफ्रीका से पार पाना है तो उसे हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

भारतीय टीम को हालांकि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की सेवांए नहीं मिलेंगी, जो चोट के कारण इस मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

मिताली राज की अगुवाई वाली वनडे टीम दूसरे मैच में नौ विकेट की जीत को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में असफल रही। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरी श्रृंखला में लय में दिखी और इसे वह सबसे छोटे प्रारूप में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

भारत की यह पिछले 12 महीनों में पहली श्रृंखला थी और वह इसके लिये तैयार नहीं दिखी। उसने तीसरे और चौथे वनडे में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया लेकिन पहले और पांचवें वनडे में बल्लेबाज नहीं चल पाये थे।

जेमिमा रोड्रिग्स रन बनाने के लिये जूझती रही और ऐसे में भारत को युवा शेफाली वर्मा की कमी खली। पिछले साल टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन वाली यह 17 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि अब शीर्ष क्रम में वापसी करेगी।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी केवल एक अच्छी पारी खेल पायी थी और उन्हें भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन पर अब टीम के नेतृत्व की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी क्योंकि हरमनप्रीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बुधवार को बल्लेबाजी करते हुए चोटिल (हिप-फ्लेक्सर इंजरी) हो गयी थी।

मंधाना ने मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह (हरमनप्रीत) कल के मैच में नहीं खेलेगी और उसकी स्थिति पर बाकी अपडेट मेडिकल टीम देगी। ’’

महिलाओं की वनडे श्रृंखला में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से पराजित किया था।

लेकिन मंधाना ने कहा कि वनडे श्रृंखला अब बीती बात हो गयी क्योंकि अब उनका ध्यान टी20 मुकाबलों पर लगा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वनडे श्रृंखला को भूलने की कोशिश करेंगे और ध्यान टी20 श्रृंखला पर लगायेंगे। हां, वनडे श्रृंखला निराशाजनक रही लेकिन हमें उसे भूलकर आगे बढ़ना होगा। टीम में कुछ नये चेहरे आये हैं इसलिये हमें तरोताजा होकर सोचने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी तैयारियों के बारे में चर्चा की है कि वनडे श्रृंखला में क्या गलत हुआ और आगे क्या किया जाये। हमें टी20 पर ध्यान लगाने की जरूरत है। हम अब वनडे श्रृंखला को टी20 श्रृंखला की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं। ’’

हरलीन देओल और ऋचा घोष मध्यक्रम में मौकों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।

वनडे में भारत की गेंदबाजी अनुभवी झूलन गोस्वामी पर काफी निर्भर रही। स्पिनरों में राजेश्वरी गायकवाड़ (आठ विकेट) को छोड़कर कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया जो कि टीम की हार का एक प्रमुख कारण रहा।

लेग स्पिनर पूनम यादव और स्पिन आलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनके लचर प्रदर्शन के कारण पांचवें वनडे से बाहर कर दिया गया था। ये दोनों छोटे प्रारूप में वापसी करने की कोशिश करेंगी।

तेज गेंदबाजी विभाग में अरुंधति रेड्डी और मानसी जोशी पर जिम्मा होगा लेकिन मोनिका पटेल और सिमरन दिल बहादुर पर भी नजरें टिकी रहेंगी।

जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने चार मैचों में 288 रन बनाये जिसमें नाबाद 83, चार, नाबाद 132 और 69 रन की पारियां शामिल हैं। वह फिर से अपना दबदबा बनाये रखने की कोशिश करेगी।

ली को मिगनॉन डु प्रीज (166 रन) ओर लौरा वॉलवार्ट (154 रन) से अच्छा सहयोग मिला और वे फिर से भारतीय आक्रमण की परीक्षा लेना चाहेंगी।

तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल और टुमी सेखुखुने दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल गेंदबाज रही। मारिजान कैप और नाडिन डि क्लर्क का भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला था।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

दक्षिण अफ्रीका : सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लौरा वॉलवार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जेटा, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजान कैप, नोंडिमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फेय ट्यूनेक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नाडिन डि क्लर्क, लारा गुडॉल, टुमी सेखुखुने।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women team to return to T20 series against South Africa without Harmanpreet

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे