Indian Super League 2022-23: आईएसएल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को गोवा में, इन टीमों में टक्कर की उम्मीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2023 17:34 IST2023-02-20T17:33:15+5:302023-02-20T17:34:10+5:30

Indian Super League 2022-23: लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, एटीके मोहन बागान, बेंगलुरु एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुके हैं।

Indian Super League 2022-23 Final ISL Goa March 18 Shield winners Mumbai City Hyderabad, ATK Mohun Bagan Bengaluru Kerala Blasters play-offs | Indian Super League 2022-23: आईएसएल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को गोवा में, इन टीमों में टक्कर की उम्मीद

गोवा को इस प्रतिष्ठित मुकाबले की मेजबानी के लिए चुना गया है।

Highlightsगोवा को इस प्रतिष्ठित मुकाबले की मेजबानी के लिए चुना गया है।सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम का फैसला होगा।अंतिम लीग मैच में ईस्ट बंगाल एफसी से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

Indian Super League 2022-23: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 18 मार्च को गोवा के मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। टीमों के लिए ट्रेनिंग मैदान और अन्य बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के कारण गोवा को इस प्रतिष्ठित मुकाबले की मेजबानी के लिए चुना गया है।

प्ले ऑफ मुकाबले तीन मार्च से खेले जाएंगे। लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, एटीके मोहन बागान, बेंगलुरु एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुके हैं। ओडिशा एफसी और एफसी गोवा लीग चरण के अंतिम मुकाबले से पहले दौड़ में बने हुए हैं।

इस सत्र से आईएसएल के आयोजकों फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने लीग के लिए प्ले ऑफ का नया प्रारूप लागू किया है जिससे दो मुकाबले बढ़ गए हैं। शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में सीधे जगह बनाएंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक चरण का प्ले ऑफ मुकाबला होगा जिससे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम का फैसला होगा।

मुंबई सिटी की लगातार दूसरी हार

लगातार 18 मैचों में अजेय रहकर लीग शील्ड हासिल करने वाली मुंबई सिटी एफसी को रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने अंतिम लीग मैच में ईस्ट बंगाल एफसी से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। ईस्ट बंगाल एफसी की जीत में विंगर महेश नौरेम सिंह ने 52वें मिनट में गोल किया और उन्हें ‘हीरो ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

मुंबई सिटी एफसी की यह लगातार दूसरी हार है लेकिन इससे उसके शीर्ष स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उसके 20 मैचों में 14 जीत, चार ड्रा और दो हार से रिकॉर्ड 46 अंक हैं। दूसरी तरफ इस जीत से ईस्ट बंगाल की टीम फिर से नौवें स्थान पर पहुंच गयी है। उसके 19 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और 12 हार से 19 अंक हो गए हैं।

Web Title: Indian Super League 2022-23 Final ISL Goa March 18 Shield winners Mumbai City Hyderabad, ATK Mohun Bagan Bengaluru Kerala Blasters play-offs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे