नयी दिल्ली, 21 मार्च भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ (आईएसडब्ल्यूएआई) को खेल मंत्रालय से राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल गयी है और अब वह सरकार से आवश्यक धनराशि और सहयोग लेने का हकदार बन गया है।
आईएसडब्ल्यूआई ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है, ‘‘खेल मंत्रालय ने हमें राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान की है तथा अन्य महासंघों को जो सुविधाएं मिलती हैं अब वे भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ को भी मिलेंगी। ’’
खेल मंत्रालय ने आठ मार्च के अपने आदेश में आईएसडब्ल्यूएआई को एनएसएफ के रूप में मान्यता प्रदान की थी। इस संघ का गठन 1958 में किया गया था और यह पिछले 60 वर्षों से अस्तित्व में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।