भारतीय निशानेबाजों ने शॉटगन विश्व कप की स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में निराश किया

By भाषा | Updated: February 28, 2021 15:21 IST2021-02-28T15:21:08+5:302021-02-28T15:21:08+5:30

Indian shooters disappointed in shotgun World Cup skeet mixed team event | भारतीय निशानेबाजों ने शॉटगन विश्व कप की स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में निराश किया

भारतीय निशानेबाजों ने शॉटगन विश्व कप की स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में निराश किया

काहिरा, 28 फरवरी भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में निराश किया जब परिनाज धालीवाल और मेराज अहमद खान तथा गनीमत शेखों और अंगद बाजवा की जोड़ियां क्रमश: सातवें और 10वें स्थान पर रहीं।

परिनाज और मेराज ने क्वालीफाइंग राउंड में 150 में से 137 अंक जुटाए। रूस की टीम ‘एक’ और चेक गणराज्य ने शनिवार को 138 के स्कोर के साथ कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी।

गनीमत और अंगद की दूसरी भारतीय जोड़ी 134 अंक के साथ 10वें स्थान पर रही। रूस की टीम दो ने पोलैंड की टीम दो को फाइनल में 35-31 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

रूस की टीमों ने स्कीट टीम स्पर्धा में तीनों स्वर्ण पदक अपने नाम किए और पदक तालिका पर शीर्ष पर है।

भारत ने शनिवार को संपन्न स्कीट स्पर्धा के पुरुष टीम वर्ग में एक कांस्य पदक जीता था।

अब तक भारत सहित 10 देश पदक जीतने में सफल रहे हैं। एक दिन के ब्रेक के बाद सोमवार से ट्रैप स्पर्धाएं शुरू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian shooters disappointed in shotgun World Cup skeet mixed team event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे