लाइव न्यूज़ :

भारतीय खिलाड़ियों की नजरें ऑरलियंस मास्टर्स में ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग अंक हासिल करने पर

By भाषा | Updated: March 22, 2021 17:24 IST

Open in App

पेरिस, 22 मार्च भारत के शीर्ष पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत मंगलवार से यहां क्वालीफायर्स मुकाबले के साथ शुरू हो रहे ऑरलियंस मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप की निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ कर लय हासिल करने की कोशिश करेंगे ।

चोटिल होने के कारण ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर से नाम वापस लेने वाली साइना नेहवाल चोट उबर रही हैं लेकिन वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में बुधवार को फैसला करेंगी।

साइन और श्रीकांत तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए रैंकिंग अंक जुटाने के मकसद से 90,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस सुपर 100 टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

भारतीय बैडमिंटन टीम के फिजियोथेरेपिस्ट सी किरण ने पीटीआई-भाषा से बताया, ‘‘ ऑल इंग्लैंड से हटने के बाद साइना की चोट में सुधार हुआ है। उसने शनिवार को अभ्यास शुरू किया है। वह इससे उबर रही है लेकिन अभी शत-प्रतिशत फिट नहीं है। ओलंपिक क्वालीफिकेशन के नजरिये से यह अहम टूर्नामेंट है , ऐसे में हम उनके खेलने के बारे में बुधवार को फैसला करेंगे।’’

शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रीकांत को पहले दौर में बाई मिली है जबकि महिलाओं में चौथी वरीयता प्राप्त साइना को मलेशिया की कैसन सेलवाडुरे के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करना है।’’

श्रीकांत दूसरे दौर में हमवतन अजय जयराम से भिड़ सकते है। जयराम को शुरूआती दौर में फिनलैंड के काले कोलोजोनेन के खिलाफ खेलना है।

पांचवीं वरीयता प्राप्त राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को भी पहले दौर में बाई मिली है। दूसरे दौर में उनका सामना फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से हो सकता है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सातवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय, सिरिल वर्मा और चिराग सेन को भी पहले में बाई मिली है। युवा खिलाड़ी किरण जॉर्ज को शुरूआती दौर में नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव की मुश्किल चुनौती का समान करना होगा। कैलजॉव ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

सारलोरलक्स ओपन 2018 के चैम्पियन शुभंकर डे डेनमार्क के दित्लेव जैगेर होल्म के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और ए सिक्की रेड्डी की आठवीं वरीयता प्राप्त महिला जोड़ी पहले दौर में डेनमार्क की एमली मागेलुंड और फरेजा रावन की जोड़ी का सामना करेगी।

प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की की मिश्रित युगल जोड़ी जुलिएन माओ और ली पलेर्मो की फ्रांसीसी जोड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी , तो वहीं ध्रुव और अश्विनी की मिश्रित जोड़ी इंग्लैंड के क्रिस मैक और गैब्रियल एडकॉक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला खेलेगी।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष युगल जोड़ी शुरुआती दौर में इंग्लैंड की मैथ्यू क्लेयर और एथन वान लीउवेन की जोड़ी से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: 18 दिसंबर को झारखंड-हरियाणा में फाइनल मुकाबला, मप्र, राजस्थान, मुंबई, आंध्र, हैदराबाद और पंजाब बाहर

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

क्रिकेटIPL 2026 Auction: मुंबई के सरफराज खान को CSK ₹75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!