भारतीय पुरुष टीम एशियाई स्क्वाश चैम्पियनशिप के फाइनल में मलेशिया से हारी
By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:58 IST2021-12-04T18:58:27+5:302021-12-04T18:58:27+5:30

भारतीय पुरुष टीम एशियाई स्क्वाश चैम्पियनशिप के फाइनल में मलेशिया से हारी
कुआलालंपुर, चार दिसंबर शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम शनिवार को यहां 20वीं एशियाई स्क्वाश टीम चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरी वरीयता वाली मलेशिया की टीम से हार गई।
भारत के शीर्ष खिलाड़ी सौरव घोषाल एनजी इयान यो से 10-12 4-11 8-11 से हार गए जबकि रमित टंडन और इवान येउन का मुकाबला चार गेम तक चला लेकिन वह जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।
घोषाल ने दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के टीम के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शुरुआती गेम में टक्कर दी लेकिन अगले दो गेम आसानी से हार गए।
टंडन ने पहला गेम हारने के बाद वापसी की, लेकिन तीसरे और चौथे गेम में युन उनके मुकाबले काफी मजबूत साबित हुए।
महेश मनगांवकर ने मोहम्मद सैफीक कमाल को सीधे गेमों (11-9,11-7,11-8) में हराकर सांत्वना जीत हासिल की।
यह तीसरा मौका था जब भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1981 और 2012 में फाइनल में पहुंची थी।
भारतीय महिला टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल में हांगकांग से हार गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।