वर्ष की आखिरी रैंकिंग में भारतीय पुरूष हॉकी टीम तीसरे, महिला टीम नौवे स्थान पर

By भाषा | Updated: December 23, 2021 16:34 IST2021-12-23T16:34:27+5:302021-12-23T16:34:27+5:30

Indian men's hockey team third, women's team ninth in the last ranking of the year | वर्ष की आखिरी रैंकिंग में भारतीय पुरूष हॉकी टीम तीसरे, महिला टीम नौवे स्थान पर

वर्ष की आखिरी रैंकिंग में भारतीय पुरूष हॉकी टीम तीसरे, महिला टीम नौवे स्थान पर

नयी दिल्ली , 23 दिसंबर ( भाषा) तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम वर्ष की आखिरी एफआईएच रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही जबकि ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही महिला हॉकी टीम ने नौवें स्थान पर वर्ष का अंत किया ।

तोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय पुरूष टीम ने हाल ही में बांग्लादेश में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भी कांस्य पदक जीता । भारत 2296 . 04 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है ।

एफआईएच प्रो लीग और ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम ने शीर्ष स्थान आस्ट्रेलिया को गंवा दिया है ।अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा आज जारी रैंकिंग के अनुसार बेल्जियम 2632 . 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया 2642 . 25 अंक लेकर शीर्ष पर है ।

नीदरलैंड (2234 . 33 अंक) चौथे और जर्मनी (2038 . 71) पांचवें स्थान पर है । अगले पांच स्थानों पर इंग्लैंड, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और मलेशिया है।एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता कोरिया 16वें, उपविजेता जापान 17वें और पाकिस्तान 18वें स्थान पर है ।

रानी रामपाल की कप्तानी वाली महिला हॉकी टीम 1810 . 32 अंक लेकर महिला टीमों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर है ।

एफआईएच प्रो लीग, यूरो चैम्पियनशिप और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली नीदरलैंड टीम 3015 . 35 अंक लेकर शीर्ष पर है । दूसरे स्थान पर उससे 600 से भी अधिक अंक पीछे इंग्लैंड (2375 . 78) है ।ओलंपिक रजत पदक विजेता अर्जेंटीना तीसरे (2361 . 28) स्थान पर है ।

आस्ट्रेलिया चौथे, जर्मनी पांचवें, स्पेन छठे स्थान पर है जबकि बेल्जियम सातवें, न्यूजीलैंड आठवें और चीन दसवें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian men's hockey team third, women's team ninth in the last ranking of the year

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे