भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक तक टॉप्स योजना के तहत भत्ता मिलेगा: साइ

By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:38 IST2021-03-10T19:38:00+5:302021-03-10T19:38:00+5:30

Indian hockey team gets allowance under TOPS scheme till Olympics: SAI | भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक तक टॉप्स योजना के तहत भत्ता मिलेगा: साइ

भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक तक टॉप्स योजना के तहत भत्ता मिलेगा: साइ

नयी दिल्ली, 10 मार्च भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों के कोर समूह में शामिल खिलाड़ियों को इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों तक सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत 50 हजार रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘‘मिशन ओलंपिक सेल ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के प्रतयेक सदस्य के लिए 50 हजार रुपये भत्ता स्वीकृत किया है।’’

इस फैसले से 58 हॉकी खिलाड़ियों को फायदा होगा जिसमें 33 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे पुरुष कोर समूह में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्रोत्साहन है। यह खबर सुनकर हम काफी खुश हैं और सरकार का धन्यवाद देना चाहते हैं। ’’

मनप्रीत ने कहा, ‘‘हमारे कई खिलाड़ियों की आर्थिक पृष्ठभूमि अच्छी नहीं है और इस भत्ते से ओलंपिक खेलों तक वे बिना किसी अड़चन के खेल से जुड़े रह पाएंगे।’’

यह पहली बार है जब टॉप्स के अंतर्गत महिला टीम को भत्ता दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian hockey team gets allowance under TOPS scheme till Olympics: SAI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे