भारतीय ग्रैंडमास्टर भारतकोटि ने परावयन को ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: December 27, 2021 21:53 IST2021-12-27T21:53:29+5:302021-12-27T21:53:29+5:30

Indian Grandmaster Bharatkoti stopped Paravayan on a draw | भारतीय ग्रैंडमास्टर भारतकोटि ने परावयन को ड्रॉ पर रोका

भारतीय ग्रैंडमास्टर भारतकोटि ने परावयन को ड्रॉ पर रोका

वारसॉ, 27 दिसंबर भारतीय ग्रैंडमास्टर हर्षा भारतकोटि ने सोमवार को यहां फिडे विश्व रेपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के रेपिड वर्ग में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए छठे दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले रूस के ग्रैंडमास्टर डेविड परावयन को बराबरी पर रोका।

इक्कीस साल के भारतकोटि (ईएलओ रेटिंग 2484) ने ओपन वर्ग में परावयन (ईएलओ रेटिंग 2671) के साथ 42 चाल में अंक बांटे।

भारतीय खिलाड़ी ने अजरबेजान के राऊफ मामेदोव, व्लादिस्लाव कोवालेव और वोलदोमीर ओनिसचुक के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी। इन सभी की रैंकिंग भारतीय खिलाड़ी से बेहतर है। विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने इसके बाद भारतकोटि के विजय अभियान पर रोक लगाई।

भारतकोटि ने पांचवें दौर में सर्जेई मोवेसियान और फिर परावयन से ड्रॉ खेला। वह चार अंक के साथ 23वें स्थान पर चल रहे हैं जो भारतीय खिलाड़ियों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रैंडमास्टर विदित एस गुजराती को अमेरिका के दिग्गज फाबियानो करुआना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि निहाल सरीन को रूस के एलेक्से द्रीव ने हराया।

ग्रैंडमास्टर गुजराती (47), ग्रैंडमास्टर एसएल नरायणन (42), ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (53) और ग्रैंडमास्टर मित्राभ गुहा (61) सभी के 3.5 अंक हैं।

महिला वर्ग में देश की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने पांच दौर के बाद दो जीत और तीन ड्रॉ से साढ़े तीन अंक जुटाए हैं। आर वैशाली के भी तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार से साढे तीन अंक हैं।

सोमवार को पांचवें दौर के मुकाबलों में हंपी ने चेक गणराज्य की जूलिया मोवसेसियान को हराया जबकि वैशाली को जॉर्जिया की नाना जागनिदजे के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Grandmaster Bharatkoti stopped Paravayan on a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे