भारतीय गोल्फर शर्मा और भुल्लर स्कॉटिश ओपन में कट से चूके
By भाषा | Updated: July 10, 2021 17:53 IST2021-07-10T17:53:01+5:302021-07-10T17:53:01+5:30

भारतीय गोल्फर शर्मा और भुल्लर स्कॉटिश ओपन में कट से चूके
नार्थ बर्विक (स्कॉटलैंड), 10 जुलाई भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा (70,75) और गगनजीत भुल्लर (74,76) स्कॉटिश ओपन में कट में जगह बनाने से चूक गये।
दोनों खिलाड़ियों के लिये पिछली चार शुरूआत में यह तीसरा मौका है जब वे कट हासिल करने में नाकाम रहे। शुभंकर और भुल्लर पिछले हफ्ते दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन में एकमात्र कट हासिल कर पाये थे।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जॉन रहम ने अपनी शानदार फार्म में जारी रखते हुए छह अंडर पार के स्कोर के बाद संयुक्त बढ़त हासिल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।