लाइव न्यूज़ :

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी विश्व कप, एशियाई कप क्वालीफायर्स को लेकर आशावान

By भाषा | Updated: May 26, 2021 21:53 IST

Open in App

दोहा, 26 मई कप्तान सुनील छेत्री सहित भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने कोविड-19 महामारी के कारण अपनी तैयारी आदर्श नहीं होने के बाद भी अगले महीने 2022 विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करने का बुधवार को विश्वास व्यक्त किया।

भारत को तीन जून को एशियाई चैंपियन कतर, सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। ये तीनों मैच यहां जसीम बिन हमद स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टीम इन मैचों की तैयारी के लिए कतर की इस राजधानी में है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से आयोजित वीडियो कांफ्रेस में छेत्री ने कहा, ‘‘ हम परिस्थितियों का पूरा फायदा उठा रहे हैं।’’

टीम के रक्षापंक्ति के शीर्ष खिलाड़ी संदेश झिंगन ने कहा, ‘‘ टीम में आत्मविश्वास बहुत अधिक है। हमने ऐसा पहले भी किया है और कोई कारण नहीं है कि हम इसे दोबारा नहीं कर सकते। हम एक टीम के रूप में विकसित हुए हैं और हमें इसे एक साथ आगे ले जाने की जरूरत है।’’

गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा, ‘‘ हम समझते हैं कि हमारी तैयारी जैसी होनी चाहिये वैसी नहीं है लेकिन हमें एक टीम के रूप में अपनी क्षमताओं पर भरोसा है। हम डरे हुए नहीं हैं और क्वालीफायर खेलना महत्वपूर्ण है।’’

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने फीफा विश्व कप और एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर से पहले टीम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों से संपर्क किया।

उन्होंने खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पटेल ने कहा, ‘‘ मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतरी की कामना करता हूं। हमें आप पर बेहद गर्व है। हमने कतर सरकार से बात की और हम भाग्यशाली थे कि उन्होंने 10-दिवसीय पृथकवास के लिए जोर नहीं दिया। इससे टीम को दोहा जल्दी पहुंचने और अभ्यास सत्र शुरू करने की अनुमति मिली।’’

भारतीय टीम ग्रुप ए में तीन अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। टीम विश्व कप के लिए क्लालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी है लेकिन 2023 में चीन में खेले जाने वाले एशियाई कप की दौड़ में बनी हुई है।

मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने दोहा में टीम को जल्दी पहुंचने में मदद करने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।

स्टिमक ने कहा, ‘‘ हम यहां पहले पहुंचने का अवसर प्रदान करने और हमारे लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए अध्यक्ष और एआईएफएफ में सभी के लिए आभारी हैं।’’

उन्होंने टीम की मौजूदा स्थिति से अध्यक्ष को अवगत करते हुए कहा, ‘‘उम्मीदें तो काफी हैं लेकिन वास्तविक स्थिति आदर्श नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआखिर क्यों बाहर हुए गिल, 2025 में 13 टी20 मैच, 183 गेंद और 263 रन, केवल 4 छक्के?, किशन से ऐसे मात खा गए टेस्ट कप्तान?

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफलता के बाद 3 साल बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी

क्रिकेटरन बनाने में फेल टेस्ट-वनडे कप्तान गिल?, टी20 विश्व कप से बाहर, क्या बोले सूर्यकुमार और अजित

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad Announcement: इशान किशन की कहानी?, SMAT में 517 रन और टी20 विश्व कप में ऐसी एंट्री, पिता प्रणव पांडेय क्या बोले?

बॉलीवुड चुस्की500 करोड़ क्लब में एंट्री! ‘धुरंधर’ बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!