भारतीय घुड़सवारी टीम ने आईटीपीएफ विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया
By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:52 IST2021-03-18T18:52:33+5:302021-03-18T18:52:33+5:30

भारतीय घुड़सवारी टीम ने आईटीपीएफ विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया
ग्रेटर नोएडा, 18 मार्च भारतीय टेंट पेगिंग घुड़सवारी टीम ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करके आईटीपीएफ (अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग महासंघ) विश्व कप में जगह बना ली है।
भारतीय टीम ने क्वालीफायर्स में आयोजित की गयी सात प्रतियोगिताओं में छह स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।
भारत ने कुल 515 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। पाकिस्तान 482.5 अंक लेकर दूसरे जबकि नेपाल 457.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
बेलारूस 220.5 अंक और अमेरिका 183.5 अंक ही हासिल कर पाया।
भारतीय टीम में दिनेश जी कार्लेकर, बी आर जेना, मोहित कुमार, संदीप कुमार और हरिकेश सिंह शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।