पैरालंपिक कंपाउंड मिश्रित युगल तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त

By भाषा | Updated: August 29, 2021 17:39 IST2021-08-29T17:39:37+5:302021-08-29T17:39:37+5:30

Indian challenge ends in Paralympic compound mixed doubles archery | पैरालंपिक कंपाउंड मिश्रित युगल तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त

पैरालंपिक कंपाउंड मिश्रित युगल तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त

राकेश कुमार और ज्योति बालियान की जोड़ी की रविवार को यहां पैरालंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल से हार के साथ रिकर्व तीरंदाजी प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।  छठी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को मुकाबले के पहले चरण के आखिर में छह अंक का निशाना लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारतीय जोड़ी करीबी मुकाबले में तुर्की की ओजनूर क्योर और बुलेंट कोरकमज से 151-153 से हार गयी। भारतीय जोड़ी ने दूसरे चरण में सिर्फ एक अंक गंवाया और इसे 39-38 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और चौथे चरण में दोनों टीमों ने एक समान 39-39 का स्कोर किया। तुर्की की टीम में पहले दौर की बढ़त को आखिर तक बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।इस भारतीय जोड़ी ने इससे पहले अपने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड के एनॉन औंगापहीनान और प्रफापोर्न होमजानथुइक को 147-141 से हराया था। कंपाउंड वर्ग के महिला एकल में भी ज्योति की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। ज्योति को पहले दौर में आयरलैंड के केरी-लुईस लियोनार्ड ने 141-137 से शिकस्त दी। क्वालीफिकेशन में 699 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बने राकेश कुमार अब कंपाउंड पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत पदक की जीतने की कोशिश करेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त राकेश मंगलवार को अंतिम-16 दौर में स्लोवाकिया के दो बार के ओलंपियन और 14वीं वरीयता प्राप्त 49 वर्षीय मैरियन मारेक का सामना करेंगे। भारत को दूसरी बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे विवेक चिकारा और हरविंदर सिंह से भी पदक की उम्मीद होगी जो शुक्रवार को रिकर्व पुरुष वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।। एशियाई पैरा चैम्पियनशिप 2019 विजेता विवेक चिकारा क्वालीफिकेशन में 609 अंक के साथ शीर्ष 10 में रहे जबकि पैरा एशियाई खेलों 2018 के चैंपियन हरविंदर सिंह 21वें स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian challenge ends in Paralympic compound mixed doubles archery

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे