ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल दूर होने की वजह से खेल गांव में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय मुक्केबाज

By भाषा | Published: July 21, 2021 06:57 PM2021-07-21T18:57:51+5:302021-07-21T18:57:51+5:30

Indian boxers practicing in the sports village as the Olympic boxing venue is far away | ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल दूर होने की वजह से खेल गांव में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय मुक्केबाज

ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल दूर होने की वजह से खेल गांव में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय मुक्केबाज

तोक्यो, 21 जुलाई ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल के काफी दूर होने की वजह से भारतीय मुक्केबाजों ने खेल गांव में ही उपलब्ध सुविधाओं में अभ्यास करने का फैसला किया है ताकि थकान और कोविड-19 के जोखिम से बचा जा सके।

खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धायें यहां सुमिडा वार्ड के रयोगोकू कोकुगिकान एरीना में होंगी जो मुख्यत: एक सुमो कुश्ती स्थल है।

यह एरीना तोक्यो बे में स्थित खेल गांव से लगभग 20 किमी दूर है।

भारतीय मुक्केबाजी दल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने खेल गांव में ही अभ्यास करने का फैसला किया है। हम सोमवार को रयोगोकू कोकुगिकान एरीना में गये थे, लेकिन यह बहुत दूर है। बल्कि हम ही नहीं बल्कि कई अन्य टीमों को ऐसा ही लगा और हम सभी खेल गांव में ही अभ्यास कर रहे हैं। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘यहां बहुत गर्मी है इसलिये सिर्फ अभ्यास के लिये इतनी दूर यात्रा की करना ठीक नहीं लगा। साथ ही कोविड-19 का खतरा भी बना हुआ है। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘खेल गांव की अभ्यास की सुविधायें अच्छी हैं, इसमें कोई परेशानी नहीं है। ’’

देश के नौ मुक्केबाज इस बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। मुक्केबाजी की स्पर्धायें 24 जुलाई से शुरू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian boxers practicing in the sports village as the Olympic boxing venue is far away

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे