भारतीय तीरंदाजी महासंघ को महिला रिकर्व टीम के ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने की उम्मीद

By भाषा | Updated: May 1, 2021 20:24 IST2021-05-01T20:24:13+5:302021-05-01T20:24:13+5:30

Indian archery federation hopes to participate in women's qualifier Olympic Olympics qualifier | भारतीय तीरंदाजी महासंघ को महिला रिकर्व टीम के ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने की उम्मीद

भारतीय तीरंदाजी महासंघ को महिला रिकर्व टीम के ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने की उम्मीद

कोलकाता, एक मई भारतीय तीरंदाजी महासंघ ने उम्मीद जताई है कि पेरिस में जून में होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण तक भारत से यात्रा पर लगा प्रतिबंध हट जायेगा और भारतीय महिला रिकर्व टीम टूर्नामेंट में भाग ले सकेगी ।

विश्व कप का तीसरा चरण 21 से 27 जून तक होना है जो महिला टीम के ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है ।

भारत ने पुरूष वर्ग में टीक कोटा और महिला वर्ग में व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है।

भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने ग्वाटेमाला सिटी में विश्व कप के पहले चरण में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाले तीरंदाजों के वर्चुअल सम्मान समारोह में कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि प्रतिबंध हट जायेंगे। हम हालात को देखकर फैसला लेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम ओलंपिक की तैयारी के लिये उन्हें पूरा सहयोग देंगे । विश्व कप के तीसरे चरण के लिये हालात को देखकर फैसला लिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian archery federation hopes to participate in women's qualifier Olympic Olympics qualifier

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे