भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
By भाषा | Updated: August 25, 2021 15:32 IST2021-08-25T15:32:59+5:302021-08-25T15:32:59+5:30

भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।भारत ने लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि रविचंद्रन अश्विन को फिर से अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। उसने डॉम सिब्ली की जगह डाविड मलान और चोटिल मार्क वुड के स्थान पर क्रेग ओवरटन को अंतिम एकादश में रखा है।कोहली ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।