वापसी के लिये भारत को बनाने होंगे ढेरों रन : टेलर

By भाषा | Updated: December 25, 2020 17:09 IST2020-12-25T17:09:43+5:302020-12-25T17:09:43+5:30

India will have a lot of runs to make a comeback: Taylor | वापसी के लिये भारत को बनाने होंगे ढेरों रन : टेलर

वापसी के लिये भारत को बनाने होंगे ढेरों रन : टेलर

मेलबर्न, 25 दिसंबर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि एडीलेड में मिली हार की शर्मिंदगी के बाद भारत के पास वापसी का सर्वश्रेष्ठ रास्ता यही है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में रनों का पहाड़ खड़ा करे ।

आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर समेटने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की थी ।

टेलर ने ‘वाइड वर्ल्ड आफ स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ भारत के पास सर्वश्रेष्ठ मौका यही है कि वह ढेर सारे रन बनाये ।विराट कोहली के जाने से बल्लेबाजी और कप्तानी में खालीपन आ गया है लेकिन उनके पास चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर भारत ने अच्छे रन बनाये तो उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो दस विकेट ले सकते हैं । बल्लेबाज अपना काम कर गए तो गेंदबाज अपना काम करने में माहिर हैं ही ।’’

टेलर ने यह भी कहा कि एक दिन के खराब प्रदर्शन से पूरे दौरे का आकलन नहीं किया जा सकता ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत एक खराब पारी से पूरे दौरे का आकलन करने नहीं दे सकता । एडीलेड में भी पहले दो दिन उनका प्रदर्शन शानदार था लेकिन तीसरे दिन मैच उनके हाथ से निकल गया । मुझे लगता है कि मेलबर्न में पहला दिन भारत की वापसी के लिये काफी अहम होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will have a lot of runs to make a comeback: Taylor

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे