गेंद को ‘मूवमेंट’ मिलने पर इंग्लैंड के सामने भारत को आयेंगी मुश्किलें : कुक

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:43 IST2021-07-01T20:43:10+5:302021-07-01T20:43:10+5:30

India will face difficulties if the ball gets 'movement': Cook | गेंद को ‘मूवमेंट’ मिलने पर इंग्लैंड के सामने भारत को आयेंगी मुश्किलें : कुक

गेंद को ‘मूवमेंट’ मिलने पर इंग्लैंड के सामने भारत को आयेंगी मुश्किलें : कुक

लंदन, एक जुलाई इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है कि पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में गेंद को मूवमेंट मिलने पर मेजबान टीम के सामने भारत को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

कुक ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम शानदार है । लेकिन गेंद को मूवमेंट मिलने पर इंग्लैंड दबाव बना सकता है । अगस्त में अगर हालात ऐसे रहे और पिच में नमी रहने पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी होगा ।’’

उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी कमजोरी सीम और स्विंग लेती गेंद है । ऐसे में उन पर दबाव बनाया जा सकताा है ।’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए भी भारत ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की बजाय दो स्पिनरों को चुनकर गलती की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैच से तीन दिन पहले टीम चुनना और दो स्पिनरों को उतारना अति आत्मविश्वास था जबकि उन्हें पता था कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है ।’’

कुक ने कहा कि मैच अभ्यास का अभाव भी भारत की हार का एक कारण था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will face difficulties if the ball gets 'movement': Cook

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे