अगले साल महिला अंडर-18 और अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत
By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:23 IST2021-12-15T21:23:46+5:302021-12-15T21:23:46+5:30

अगले साल महिला अंडर-18 और अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भारत अगले साल दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ (सैफ) की अंडर-18 और अंडर-19 महिला चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप का आयोजन तीन से 14 मार्च तक होगा जबकि सैफ अंडर-19 प्रतियोगिता 25 जुलाई से तीन अगस्त तक खेली जाएगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने यह जानकारी बुधवार को दी।
भारतीय टीम अभी ढाका में महिला सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप में खेल रही है।
बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मेजबान भारत सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। पांच टीम राउंड रोबिन प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ेंगी जिसके बाद शीर्ष दो टीम फाइनल में जगह बनाएंगी।
सैफ अंडर-19 प्रतियोगिता में छह टीम हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।
छह टीम को तीन-तीन टीम के दो समूहों में बांटा जाएगा। ग्रुप चरण राउंड रोबिन प्रारूप में होगा जिसमें प्रत्येक टीम एक दूसरे से एक बार भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।