लाइव न्यूज़ :

अगर बोली स्वीकार की गई तो भारत अहमदाबाद के सरदार पटेल परिसर में ओलंपिक 2036 की करेगा मेजबानी: अमित शाह

By रुस्तम राणा | Updated: December 25, 2023 15:18 IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "यह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा (यदि भारत की बोली स्वीकार कर ली जाती है)। सरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये और नवरंगपुरा खेल परिसर (अहमदाबाद शहर में) के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा।" 

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 2036 ओलंपिक अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगाउन्होंने कहा, गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैसरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 2036 ओलंपिकअहमदाबाद में भव्य नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के करीब बनने वाले सरदार पटेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। अक्टूबर 2023 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली प्रस्तुत करेगा। गुजरात सरकार ने खेल के बुनियादी ढांचे को बनाने के लिए कुछ बेहतरीन कंपनियों की सेवाएं ली हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह ओलंपिक की मेजबानी कर सके।

अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक खेल कार्यक्रम, सांसद खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोलते हुए, शाह ने कहा कि मोदी ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कहा था। शाह ने कहा, "यह प्रतियोगिता डेढ़ महीने तक चलेगी। फाइनल के बाद मैं आपसे जुड़ूंगा। खेल हमारे अंदर खेल भावना पैदा करता है। शान से हारना और जीतने की आदत रखना जरूरी है। जो लोग खेल या राजनीति में खराब खेलते हैं उनमें खेल भावना की कमी है।''

उन्होंने कहा, गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है और इसके पास एक खेल परिसर बन रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "यह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा (यदि भारत की बोली स्वीकार कर ली जाती है)। सरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये और नवरंगपुरा खेल परिसर (अहमदाबाद शहर में) के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा।" 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार गुजरात में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि 'खेल महाकुंभ' की शुरुआत मोदी ने तब की थी जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई खिलाड़ियों को उभरने में मदद मिली है।

टॅग्स :अमित शाहओलंपिकअहमदाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास