लाइव न्यूज़ :

भारत पुरूष टीम और मिश्रित युगल रैंकिंग में नौंवे स्थान पर

By भाषा | Updated: July 23, 2021 16:49 IST

Open in App

तोक्यो, 23 जुलाई पदार्पण कर रहे प्रवीण जाधव अनुभवी तीरंदाज अतनु दास और तरूणदाप राय से आगे रहे जिससे भारत ने शुक्रवार को यहां युमेनोशिमा पार्क में ओलंपिक खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में पुरूष और मिश्रित टीम रैंकिंग में नौंवा स्थान हासिल किया।

तीरंदाजी में देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाने की कोशिश में जुटे भारतीयों को आगे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिसमें पुरूष और मिश्रित युगल जोड़ी के क्वार्टरफाइनल में कोरिया से भिड़ने की संभावना है।

भारतीय मिश्रित टीम अपना अभियान आठवीं रैंकिंग की चीनी ताइपे जोड़ी के खिलाफ करेगी और अगर वे पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो अंतिम आठ में उनका सामना शीर्ष वरीय कोरिया से होगा।

इसी तरह भारतीय पुरूष टीम अगर शुरूआती दौर में आठवी रैंकिंग की कजाखस्तान को हरा देती है तो वह भी शीर्ष वरीय कोरिया के सामने हो सकती है जिसे क्वार्टरफाइनल के लिये बाई मिली है।

व्यक्तिगत रैंकिंग में सभी तीनों भारतीय तीरंदाज शीर्ष 30 से बाहर रहे।

लेकिन जाधव इसमें दास (35वें स्थान) से आगे 31वें स्थान पर रहे। जाधव और दास का स्कोर समान 329 था, पर महाराष्ट्र का तीरंदाज अंतिम छह सेट में उनसे आगे निकल गया और उसने 720 में से 656 अंक जुटाये।

एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता राय अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहे हैं, वह 64 तीरंदाजों में 37वें स्थान पर रहे।

जाधव के अंक और महिला स्पर्धा में दीपिका के 663 अंक को देखते हुए भारत को मिश्रित टीम स्पर्धा में नौंवी रैंकिंग मिली जिसमें देश को पदक की उम्मीद लगी हुई है।

दीपिका दिन की शुरूआत में महिला रैंकिंग राउंड में नौंवे स्थान पर रहीं थीं।

भारतीयों में जाधव के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद भारत दीपिका और दास के ‘पॉवर कपल’ (मजबूत जोड़ी) को ही मिश्रित युगल स्पर्धा में उतारेगा जो शनिवार को यहां ओलंपिक में पदार्पण करेगी।

विश्व तीरंदाजी के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह टीम का फैसला है और फैसला आज 45 मिनट के भीतर ही किया जाना था। ’’

पुरूष तिकड़ी का मिलाकर प्रदर्शन शीर्ष 10 में पहुंचाने के लिये ही काफी था क्योंकि उन्होंने कुल 1961 अंक बनाये जिससे वे नौंवे स्थान पर रहे। पुरूष टीम लंदन 2012 के बाद पहला ओलंपिक खेल रही है।

पुरूष टीम 2016 रियो ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और दास व्यक्तिगत वर्ग में एकमात्र पुरूष प्रतिस्पर्धी थे।

वहीं कोरिया के 17 वर्षीय किम जे डियोक ने पुरूष रैंकिंग राउंड में 688 अंक बनाये और वह महज दो अंक से ओलंपिक रिकार्ड से चूक गये। वह दुनिया के नंबर एक तीरंदाज ब्रैडी एलिसन से छह अंक आगे रहे जो 2012 ओलंपिक चैम्पियन हैं। वहीं 39 वर्षीय अनुभवी ओह जिन हयेक तीसरे स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसंजू बनाम गिल या संजू बनाम जितेश? सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I से पहले सिलेक्शन की दुविधा पर तोड़ी चुप्पी

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

बॉलीवुड चुस्कीबिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराईं, 'बिग बॉस 19' फिनाले में सलमान खान से मिलने के बाद मिली थी धमकी

पूजा पाठयूपी में मतदाता सूची से कट सकते हैं दो करोड़ से अधिक नाम, इन शहरों में सबसे अधिक नाम कटने की संभावना

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!