भारत को ओलंपिक में 70 पदक जीतने की तैयारी करनी होगी: केजरीवाल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 16:43 IST2021-08-15T16:43:43+5:302021-08-15T16:43:43+5:30

India must prepare to win 70 medals in Olympics: Kejriwal | भारत को ओलंपिक में 70 पदक जीतने की तैयारी करनी होगी: केजरीवाल

भारत को ओलंपिक में 70 पदक जीतने की तैयारी करनी होगी: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 15 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें अगली बार 70 पदक जीतने की तैयारी करनी होगी। उन्होंने साथ ही घोषणा की कि दिल्ली के 2048 ओलंपिक की मेजबानी के लिये दावेदारी पेश करने के लिये तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने ओलंपिक सपने को साकार करने और प्रतिभाओं को तैयार करने के लिये दिल्ली खेल विश्वविद्यालय तैयार किया है।

उन्होंने साथ ही खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार के खेल विश्वविद्यालय में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने एक खेल विश्वविद्यालय बनाया है। यह सिर्फ दिल्लीवासियों के लिये नहीं है बल्कि पूरे देश के लिये है और इसे बनाने के पीछे भी काफी सारे उद्देश्य हैं। लेकिन पहला उद्देश्य ओलंपिक में बहुत सारे पदक जीतना है और मुझे पूरा भरोसा है कि इसमें दिल्ली के दो करोड़ लोग ही नहीं बल्कि भारत के 130 करोड़ लोग शामिल होंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन प्रत्येक खिलाड़ियों से और उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से खेल विश्वविद्यालय में आने के लिये कहूंगा और दिल्लीवासी आप सभी को सभी सुविधायें मुहैया करायेंगे। हम एक दिन ओलंपिक में 70 पदक हासिल करेंगे। ’’

पूर्व भारोत्तोलक और ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी को विश्वविद्यायल की कुलपति नियुक्त किया गया है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने ओलंपिक में सात पदक जीते। मैं दो करोड़ दिल्लीवासियों की ओर से उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और उनका शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने पूरे देश में भारत का नाम रौशन किया। ’’

केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली 2047 के बाद शहर में ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए काम कर रही है। इस साल के शहर के बजट में भी सरकार के 2048 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी करने का जिक्र किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India must prepare to win 70 medals in Olympics: Kejriwal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे