लातविया के खिलाफ बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्ले आफ में भारत की निगाहें सानिया और अंकिता पर
By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:13 IST2021-03-16T16:13:23+5:302021-03-16T16:13:23+5:30

लातविया के खिलाफ बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्ले आफ में भारत की निगाहें सानिया और अंकिता पर
नयी दिल्ली, 16 मार्च अनुभवी खिलाड़ी सानिया मिर्जा और देश की शीर्ष रैंकिंग वाली एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना लातविया के खिलाफ अगले महीने होने वाले बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्ले आफ में भारत की चुनौती की अगुआई करेंगी।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने मंगलवार को टूर्नामेंट के लिए पांच सदस्यीय टीम घोषित की।
पांच सदस्यीय टीम में सानिया और अंकिता के अलावा करमन कौर थंडी, युवा जील देसाई और रुतुजा भोंसले को भी जगह मिली है।
एआईटीए की चयन समिति ने मंगलवार को आनलाइन बैठक के बाद टीम का चयन किया।
पिछले साल टीम की सदस्य रही रिया भाटिया टीम में रिजर्व खिलाड़ी होंगी। टीम की कप्तानी विशाल उप्पल को सौंपी गई है।
यह दो दिवसीय मुकाबला 16 अप्रैल से जुरमाला के लाइलुपे के राष्ट्रीय टेनिस केंद्र के इंडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाएगा।
मार्च 2020 में दुबई में हुए एशिया/ओसियाना ग्रुप ए मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत ने पहली बार विश्व ग्रुप प्ले आफ के लिए क्वालीफाई किया। लातविया को अपने ग्रुप में अमेरिका के खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
भारत के लिए यह मुकाबला काफी कड़ा होगा क्योंकि उम्मीद है कि लातविया की चुनौती की अगुआई पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन और दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको करेंगी जबकि अमेरिकी ओपन 2018 के सेमीफाइनल में पहुंची दुनिया की 56वें नंबर की अनास्तासिजा सेवास्तोवा उनका साथ देंगी। फरवरी 2018 में सेवास्तोवा की विश्व रैंकिंग 11 थी।
विश्व ग्रुप प्ले आफ को इससे पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था। इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के कारण दो बार स्थगित किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।