विश्व कप में भारत के पास कुछ अच्छे मैच विनर : स्मिथ

By भाषा | Updated: October 21, 2021 12:49 IST2021-10-21T12:49:01+5:302021-10-21T12:49:01+5:30

India have some good match winners in World Cup: Smith | विश्व कप में भारत के पास कुछ अच्छे मैच विनर : स्मिथ

विश्व कप में भारत के पास कुछ अच्छे मैच विनर : स्मिथ

मेलबर्न, 21 अक्टूबर आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत की शानदार टीम के पास टी20 विश्व कप में कुछ अच्छे मैच विनर हैं और विराट कोहली की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी ।

भारत ने अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरााया । रोहित शर्मा (60), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (38) ने उपयोगी पारियां खेली ।

कोहली ने इस मैच में गेंदबाजी भी की क्योंकि भारत छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश में है ।

स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ’ से कहा ,‘‘ वह शानदार टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन मैच विनर हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वे पिछले कुछ महीनों से इन हालात में खेल रहे हैं चूंकि आईपीएल इससे पहले ही खत्म हुआ है । उन्हें यहां की आदत पड़ चुकी है ।’’

स्मिथ ने भी इस मैच में 48 गेंद में 57 रन बनाये और मार्च के बाद पहली बार अर्धशतक जमाया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ फिर से क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा लगा । तीन विकेट गिरने के बाद यह आसान नहीं होता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन नेट पर काफी समय बिताया और हाालात के अनुकूल ढलने में उससे मदद मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India have some good match winners in World Cup: Smith

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे