युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत

By भाषा | Published: April 14, 2021 10:24 AM2021-04-14T10:24:06+5:302021-04-14T10:24:06+5:30

India has a good start in the Youth World Boxing Championships | युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत

युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल भारत ने पोलैंड के किल्से में चल रही युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत की जब पूनम (57 किग्रा) और विंका (60 किग्रा) ने अपने पहले दौर के मुकाबलों में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

पूनम ने मंगलवार को कोलंबिया की वालेरिया मेंदोजा को 5-0 से हराया जबकि विंका ने रूस की दारिया पेंटेलीवा को 3-2 से शिकस्त देकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

पूनम को अगले दौर में हंगरी की बिएटा वार्गा से भिड़ना है जबकि विंका का सामना कजाखस्तान की जुलदिज शायाखमेतोवा से होगा।

भारत इस टूर्नामेंट में 20 सदस्यीय टीम के साथ उतरा है जिसमें 10 पुरुष और इतनी ही महिला मुक्केबाज शामिल हैं।

महिला टीम में 2019 एशियाई युवा खेलों की चैंपियन नाओरेम बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा), सनामाचा चानू (75 किग्रा), अल्फिया पठान (+81 किग्रा) और अरूणधति चौधरी (69 किग्रा) के अलावा गीतिका (48 किग्रा), अर्शी खानम (54 किग्रा), निशा (64 किग्रा) और खुशी (81 किग्रा) शामिल हैं।

पुरुष वर्ग में भारत की चुनौती की अगुआई एशियाई युवा चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किग्रा) और एशियाई जूनियर चैंपियन चोंगथाम विश्वामित्र (49 किग्रा) करेंगे। टीम के अन्य पुरुष सदस्य विकास (52 किग्रा), सचिन (56 किग्रा), आकाश गोरखा (60 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), मनीष (75 किग्रा), विनीत (81 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा) और जुगनू (+91 किग्रा) हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has a good start in the Youth World Boxing Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे