लाइव न्यूज़ :

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की निगाह क्लीन स्वीप से बचने पर

By भाषा | Updated: March 22, 2021 13:16 IST

Open in App

लखनऊ, 22 मार्च भारतीय महिला टीम श्रृंखला पहले ही गंवा चुकी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाला तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अब भी उसके लिये महत्वपूर्ण है जिसमें वह क्लीन स्वीप से बचकर सकारात्मक अंत करने के लिये मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे श्रृंखला 1-4 से गंवायी थी और पहले दो टी20 मैचों में भी उसके लिये परिणाम अनुकूल नहीं रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करके पहली बार भारत के खिलाफ श्रृंखला जीती है और अब उसकी निगाह क्लीन स्वीप करने पर लगी है।

भारतीय टीम की पिछले एक साल में यह पहली श्रृंखला है और वह इसमें वनडे विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखकर उतरी थी। लेकिन चीजें भारत के अनुकूल नहीं रही और उसे सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका से करारी हार झेलनी पड़ी जबकि इससे पहले वह इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता रहा था।

भारत को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण में बहुत सुधार करने की जरूरत है। ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़ और अरूंधति रेड्डी के लचर क्षेत्ररक्षण का भारत ने खामियाजा भुगता है। दीप्ति शर्मा की बल्लेबाजी में नाकामी भारत को भारी पड़ रही है। यही नहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी में कमजोरी पहले दो मैचों में खुलकर सामने आयी और ऐसे में कुछ भी भारत के अनुकूल नहीं रहा।

भारत पहले मैच में छह विकेट पर 130 रन ही बना पाया था। उसने दूसरे मैच में चार विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने खराब क्षेत्ररक्षण और कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर छह विकेट से जीत दर्ज कर दी।

इन दोनों मैचों में हरलीन देओल और शैफाली वर्मा ने रन बनाये लेकिन मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की खराब फार्म का भारत को नुकसान हुआ है। भारत को नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की बहुत कमी खल रही है जो कूल्हे की चोट के कारण नहीं खेल पा रही हैं।

गेंदबाजी विभाग में भी गायकवाड़, पूनम यादव और स्पिन आलराउंडर दीप्ति उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी जबकि तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी और सिमरन दिल बहादुर भी असर नहीं छोड़ पायी।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लिजेल ली, एनेके बोश और लॉरा वोलवार्ट ने बल्लेबाजी में शानदार फार्म दिखायी है। कप्तान सुन लुस ने भी अच्छी लय में हैं जबकि मिगनॉन डु प्रीज मध्यक्रम में अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार है।

शबनीम इस्माइल और बोश ने गेंदबाजी में अहम भूमिका निभायी है।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर में से।

दक्षिण अफ्रीका : सुन लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जैफ्टा, तस्मिन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो शांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फेय टुनक्लिंलिफ, नोकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नाडिन डि क्लार्क, लारा गुडॉल,ख टुमी सेखुखुने में से।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G RAM G बिल को दी मंज़ूरी, जो लेगा MGNREGA की जगह

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!