लाइव न्यूज़ :

ओलंपिक के लिए 190 सदस्यीय दल भेज सकता है भारत: बत्रा

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:42 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन जून भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने गुरुवार को कहा कि आगामी तोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल में लगभग 190 सदस्य हो सकते हैं जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ी होंगे।

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भी इस मौके पर देश के प्रतिभागियों की आधिकारिक किट का विमोचन किया।

अब तक 100 भारतीय खिलाड़ी तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जिसमें 56 पुरुष और 44 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। आईओए को उम्मीद है कि 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिए 25 से 35 और खिलाड़ी क्वालीफाई करने में सफल रहेंगे।

बत्रा ने आनलाइन समारोह के दौरान कहा, ‘‘अगले दो से तीन हफ्ते में क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने तक हमें 125 से 135 खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को मिलाकर भारतीय दल में लगभग 190 सदस्य होंगे।’’

खेल मंत्रालय के नियमों के अनुसार अधिकारियों की संख्या खिलाड़ियों के एक तिहाई से अधिक नहीं हो सकती। मंत्रालय हालांकि अतिरिक्त अधिकारियों को स्वीकृति दे सकता है लेकिन उनका खर्चा नहीं उठाएगा।

बत्रा ने साथ ही दोहराया कि तोक्यो में भारत में पदकों की संख्या दोहरे अंक को छू सकती है जो अभूतपूर्व उपलब्धि होगी। भारत ने ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 में लंदन ओलंपिक में किया था जब देश ने दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते थे।

आईओए प्रमुख ने कहा कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 का पहला टीका लग चुका है, सिर्फ उन्हें छोड़कर जो हाल में इस संक्रमण का शिकार हुए हैं।

बत्रा ने रीजीजू से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि तोक्यो के लिए रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों का टीकाकरण पूरा हो।

भारतीय दल की आधिकारिक किट का विमोचन करते हुए रीजीजू ने कहा कि पूरा देश खिलाड़ियों के साथ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक ऐसा मंच है जहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं। उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और पदक जीतकर देश को गौरवांवित करेंगे।’’

रीजीजू ने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री ने ओलंपिक की देश की तैयारी की समीक्षा की और प्रतिभागी खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि पूरा देश उनके साथ है।’’

रीजीजू ने कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बीच उनका मंत्रालय खिलाड़ियों को हर तरह की मदद मुहैया कराएगा।

आधिकारिक किट का प्रयोजक ली निंग जबकि आधिकारिक समारोह किट का प्रायोजक रेमंड्स है।

आईओए सचिव राजीव मेहता ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को चार आधिकारिक किट मिलेंगी और 100 से अधिक किट आपात स्थिति के लिए रखी जाएंगी।

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके छह खिलाड़ियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया, रवि दाहिया, सुमित मलिक और सीमा बिस्ला शामिल थे।

भारतीय दल के मिशन प्रमुख बीपी बैश्य और उप प्रमुख प्रेम चंद वर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!