दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आखिरी अनौपचारिक टेस्ट में खुद को साबित करना चाहेंगे भारत ए के खिलाड़ी

By भाषा | Updated: December 5, 2021 16:51 IST2021-12-05T16:51:32+5:302021-12-05T16:51:32+5:30

India A players would like to prove themselves in the last unofficial Test against South Africa A | दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आखिरी अनौपचारिक टेस्ट में खुद को साबित करना चाहेंगे भारत ए के खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आखिरी अनौपचारिक टेस्ट में खुद को साबित करना चाहेंगे भारत ए के खिलाड़ी

ब्लोमफोंटेन, पांच दिसंबर भारत की सीनियर टीम इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और ऐसे में भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच सोमवार से यहां शुरू हो रहा तीसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ियों के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का आखिरी मौका होगा।

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। इस दौरे के लिए टीम में कम से 20 खिलाड़ियों के चुने जाने की संभावना है।

न्यूजीलैंड श्रृंखला से विवादास्पद तरीके से टीम से बाहर किये गये हनुमा विहारी की वापसी की उम्मीद है। उन्होंने ड्रा हुए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में दो अर्धशतक लगाये।

शीर्ष क्रम में विकल्प के लिए अभिमन्यु ईश्वरन का चयन हो सकता है। उन्होंने ए टीम के इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस सलामी बल्लेबाज ने श्रृंखला के पहले मैच में शतक बनाने के बाद दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा।

पृथ्वी साव हालांकि इस मैच में मौके भुनाने में सफल नहीं रहे।

पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने दूसरे मैच में प्रभावित किया। युवा इशान पोरेल ने छह जबकि नवदीप सैनी ने पांच विकेट झटके।

लेग स्पिनर राहुल चाहर ने श्रृंखला में कुछ खास नहीं किया है, लेकिन उनके एकदिवसीय टीम में चुने जाने की संभावना है।

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पिछला मैच नहीं खेल पाए लेकिन उन्हें श्रृंखला के आखिरी मैच में मौका दिया जा सकता है।

श्रृंखला के दोनों मैच ड्रॉ रहे है।

दक्षिण अफ्रीका ए टीम: पीटर मालन (कप्तान), सरेल इरवी, डोमिनिक हेंड्रिक्स, रेनार्ड वैन टोंडर, सिनेथेम्बा केशिले, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेनसेन, मिगेल प्रिटोरियस, बेउरन हेंड्रिक्स, लूथो सिपामला, ग्लेनटन स्टुउरमैन, जॉर्ज लिंडे, जेसन स्मिथ, टोनी डी जोरजीबेंच।

भारत ए टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India A players would like to prove themselves in the last unofficial Test against South Africa A

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे