मैड्रिड, 27 मई (एपी) डेविस कप के आयोजकों का कहना है कि फाइनल्स अधिक स्थानों पर आयोजित करने से दर्शकों की दिलचस्पी बढेगी और मुकाबले देर रात तक नहीं चलेंगे जिसकी वजह से पहले सत्र में परेशानी हुई थी ।
बदले हुए प्रारूप में डेविस कप फाइनल्स का पहला सत्र 2019 में मैड्रिड में आयोजित हुआ था । इस बार टूर्नामेंट मैड्रिड, आस्ट्रिया के इनसब्रक और इटली के तूरिन में आयोजित होगा ।
पिछली बार कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट नहीं हो सका था । इस बार इसका आयोजन 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक किया जायेगा ।
बार्सीलोना के कप्तान और डेविस कप फाइनल्स के नये स्वरूप के जनक कोसमोस समूह के सह संस्थापक गेरार्ड पीक ने कहा कि इस बदलाव से अधिक दर्शकों को मैच देखने का मौका मिलेगा और पहले सत्र में हुई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ मैच काफी देर से खत्म हुए थे जिसकी वजह से हमने अधिक शहरों में मैच कराने का फैसला किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।