एसीएल में पिछले साल के उपविजेता परसेपोलिस के साथ एक ही ग्रुप में

By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:17 IST2021-01-27T17:17:02+5:302021-01-27T17:17:02+5:30

In the same group with last year's runner-up Paracepolis in ACL | एसीएल में पिछले साल के उपविजेता परसेपोलिस के साथ एक ही ग्रुप में

एसीएल में पिछले साल के उपविजेता परसेपोलिस के साथ एक ही ग्रुप में

कुआलालम्पुर, 27 जनवरी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा को एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) में पिछले साल के उप विजेता ईरान के परसेपोलिस एफसी, कतर के शीर्ष क्लब अल रेयान एससी और क्वालीफाई करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है।

इस महाद्वीपीय शीर्ष लीग में 40 टीमें भाग लेंगी जिनके ग्रुप चरण के ड्रा ऑनलाइन हुए। यह एएफसी चैंपियन्स लीग के इतिहास में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पूर्व में इसमें 32 टीमें भाग लेती रही हैं।

एफसी गोवा लीग चरण के आखिर में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एसीएल के ग्रुप चरण के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बना था।

संयुक्त अरब अमीरात की अल वहादा एफसी और इराक की अल जावरा एससी के बीच प्लेऑफ मैच की विजेता टीम ग्रुप ई की चौथी टीम होगी।

ग्रुप ए से लेकर ई (पश्चिम क्षेत्र) के मैच 14 से 30 अप्रैल जबकि ग्रुप एफ से जे (पूर्वी क्षेत्र) के मैच 21 अप्रैल से सात मई के बीच खेले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the same group with last year's runner-up Paracepolis in ACL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे